विदिशा : घर जमाई बनकर रह रहा जीजा साली को लेकर भागा, पकड़ाए जाने पर युवती ने खाया जहरीला पदार्थ !!
विदिशा / मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में ससुराल में घर जमाई बनकर रह रहा दामाद साली को लेकर ही भाग गया! मामला नटेरन के पमारिया गांव का है! जहाँ पमरिया गांव निवासी रिंकी की शादी करीब 5 साल पहले भोपाल के गौतम नगर में रहने वाले बृजेश अहिरवार के साथ हुई थी! लॉकडाउन में कामकाज बंद होने के कारण दामाद 2 महीने से घर जमाई बनकर ससुराल में रहा था! इस बीच 17 साल की साली और उसके बीच प्रेम संबंध बन गए!
दोनों की नज़दीकियां देख पत्नी और सास को शक हुआ लेकिन दामाद ने यह कहकर उन्हें चुप करा दिया कि वह उसकी छोटी बहन के जैसी है! बाद यही दामाद छोटी बहन जैसी साली को 7 दिन पहले ले भागा! 3 दिन पहले ही पुलिस दोनों को बरामद कर घर लाई थी! इसी बीच शुक्रवार को साली ने अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया! जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है!
यह भी पढ़े -
पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने भाई-भाभी और दो बच्चों को जिंदा जलाया !!
0 टिप्पणियां
thanks for comment