कुरवाई-विदिशा हाइवे (Kurwai-vidisha highway) के नया गोला तिराहे पर किया चक्का जाम, राहगीर होते रहे परेशान!!
नटेरन / फसल बीमा राशि न मिलने से आक्रोशित किसान आये दिन जगह-जगह चक्का जाम कर रहे है! जिससे राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है! अन्नदाता की आज कोई सुनने को तैयार नही जिस अन्नदाता की मेहनत से थाली में खाना आता है! आज वह किसान अपना हक मांगने मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति को जिलाधिकारी, तहसीलदारों के माध्यम से ज्ञापन भी दे चुका है! पर उसकी सुनवाई अभी तक न होने से अब हजारों के समूह में सड़को पर उतर आया है! चक्का जाम कर रहा है! जिससे राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है!
वीडियो के माध्यम से देखिए-
आज विदिशा-कुरवाई हाईवे नायगोला तिराहे पर क्षेत्रीय सैकड़ो किसानों ने चक्का जाम कर दिया! जहाँ घंटो तक दोनों तरह जाम लगा रहा! हक मिलने की जगह मिल रहा है तो वस आश्वासन!
0 Comments
thanks for comment